बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भारी बारिश में भी करीब ढाई घंटे लगातार काम करके लाइट को किया बहाल बनीखेत में हो रही मूसलाधार बारिश व तूफान के क...
बनीखेत में बिजली की सूखी तारों पर गिरा पेड़, बत्ती गुल
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भारी बारिश में भी करीब ढाई घंटे लगातार काम करके लाइट को किया बहाल
बनीखेत में हो रही मूसलाधार बारिश व तूफान के कारण स्टेट बैंक के पास बिजली की तारों पर एक सूखा पेड़ गिर गया, इसके कारण विद्युत की सप्लाई बाधित हो गई थी। यह पेड़ रात को गिरा था जिस कारण पुखरी व बैकुंठनगर में रात से लाइट नहीं थी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भारी बारिश में भी करीब ढाई घंटे लगातार काम करके इस पेड़ को हटा कर बनीखेत में लाइट को चला दिया है।