बनीखेत मुख्य बाजार में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक पठानकोट एनएच पर शनिवार सवेरे सब्जी से लदे ट्रक के बीच राह में पलट गया। ट्रक की चपेट में आने...
बनीखेत में पलटा सब्जी से लदा ट्रक चपेट में आये स्कूटी व मोटरसाइकल
बनीखेत मुख्य बाजार में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
पठानकोट एनएच पर शनिवार सवेरे सब्जी से लदे ट्रक के बीच राह में पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी व मोटरसाइकल के अलावा दुकानों के होॄडग को नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इसी बीच ट्रक मालिक ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी व मोटरसाइकल सहित दुकानों के होॄडग को हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे अमृतसर से सब्जी लेकर चंबा की ओर आ रहा ट्रक बनीखेत मुख्य बाजार में अनियंत्रित होकर बीच राह में पलट गया।
NH किनारे खडी एक स्कूटी व मोटरसाइकल के अलावा दुकानों के होडिंग हुए क्षतिग्रस्त
इस दौरान चंबा-पठानकोट एनएच किनारे खडी एक स्कूटी व मोटरसाइकल के अलावा दुकानों के होडिंग क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक के पलटने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड जुट गई। घटना की सूचना पाते ही ट्रक मालिक ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी व मोटरसाइकल मालिक सहित दुकानदारों से बात की। उन्होंने कहा कि ट्रक की चपेट में आने से हुए नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। इसके चलते घटना को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।