चंबा में ई-वेस्ट उठाने घर-घर पहुंचेगी वैन

चंबा में शुरू हुआ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद का ई-वेस्ट अभियान, विधायक नीरज नैयर ने दिखाई हरी झंडी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद चंब...

चंबा में ई-वेस्ट उठाने घर-घर पहुंचेगी वैन

चंबा में ई-वेस्ट उठाने घर-घर पहुंचेगी वैन

चंबा में शुरू हुआ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद का ई-वेस्ट अभियान, विधायक नीरज नैयर ने दिखाई हरी झंडी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद चंबा के ई-वेस्ट अभियान का मंगलवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैयर ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर से क्लेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन भरमौर चौक, हरदासपुरा, मुगला, करियां, सुल्तानपुर, ओबडी, बालू, सरोल, सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर ई- वेस्ट एकत्रित करेगी। इस दौरान उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता राहुल शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक नीरज नैयर ने लोगों से इस मुहिम में बढ़-चढक़र भाग लेने का आग्रह किया।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर ई-वेस्ट उठाने का अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों के पास पुराने और बेकार इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उचित निपटान करने का मौका दिया जा रहा है। इसके तहत लोग अपने पुराने मोबाइल, लैपटाप, टीवी, चार्जर, बैटरी सहित अन्य उपकरण जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधायक नीरज नैयर ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में इलेक्ट्रानिक कचरा काफी तेजी से बढ़ा है। इसका कारण है हमारी लाइफ में तेजी से तकनीक का विस्तार होना। रोजाना नई तकनीकें आ रही हैं और जैसे ही कोई तकनीक आती है, तो ज्यादातर लोग पुरानी तकनीक के साथ आने वाले गैजेट्स को किनारे कर देते हैं, जोकि कुछ समय बाद ई-कचरा में परिवर्तित हो जाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि चंबा शहर को ई- कचरा मुक्त बनाने में बढ़- चढक़र सहयोग करें और साथ दें।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें