श्रद्धालु बच्चे का सिर फंस गया तो तोड़नी पड़ी सीमेंट की रेलिंग

लोगों ने सीमेंट से एंगल को तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला, तब जाकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली भरमौर मुख्यालय के समीप स्थित मकान में उस वक्त...

श्रद्धालु बच्चे का सिर फंस गया तो तोड़नी पड़ी सीमेंट की रेलिंग

श्रद्धालु बच्चे का सिर फंस गया तो तोड़नी पड़ी सीमेंट की रेलिंग

लोगों ने सीमेंट से एंगल को तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला, तब जाकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली

भरमौर मुख्यालय के समीप स्थित मकान में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब घर की रेलिंग के बीच एक नन्हे श्रद्धालु का सिर फंस गया। यह घटना रविवार को सामने आई। बहरहाल, लोगों ने सीमेंट से एंगल को तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके चलते अभिभावकों ने राहत की सांस ली। दरअसल, मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में श्रद्धालु ठहरे थे। इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते रेलिंग के बीच फंस गया। हालांकि, अपने स्तर पर भी उसने सिर को रेलिंग से निकालने की कोशिश की, मगर असफल रहा। बहरहाल, बच्चे ने रोना शुरू कर दिया। इसी बीच लोग पहुंचे। लोगों ने पहले सिर निकालने का प्रयास किया, मगर वे असफल रहे। फिर हथौड़े से सीमेंट की रेलिंग को तोड़ा गया और बच्चे को सुरक्षित निकाला गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।