स्वरोजगार से आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनेेगी नारी शक्ति

भारतीय स्टेट बैंक संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान चंबा में आचार, पापड़ व मसाला पाउडर मेकिंग पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत तरीके से शुभारंभ...

स्वरोजगार से आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनेेगी नारी शक्ति

स्वरोजगार से आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनेेगी नारी शक्ति

भारतीय स्टेट बैंक संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान चंबा में आचार, पापड़ व मसाला पाउडर मेकिंग पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जिला रोजगार कार्यालय चंबा की यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करने की रस्म भी अदा की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रीता कुमारी अतिथि संकाय के तौर पर अपनी सेवाएं देंगीं। तनु कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत खुद को स्वरोजगार से जोडक़र आर्थिक तौर पर स्वालंबी बनाने को कहा। उन्होंने संस्थान की विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के प्रयासों की भी जमकर सराहना की।
इससे पहले संस्थान के निदेशक मनीष कुमार रजक ने प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न ऋण व जमा के अलावा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत स्वरोजगार हेतु युवाओं को बैंक से ऋण दिलवाने में भी संस्थान मदद करता है। उन्होंने संस्थान के जरिए आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 युवतियां हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर संस्थान स्टाफ की ओर से मीना कुमारी, नीरज राणा, सोनू ठाकुर, केवल ठाकुर व बलबंत ठाकुर समेत कई गणमान लाग मौजूद रहे।