भूरि सिंह पावर हाउस चम्बा के श्रमिकों ने रोका विद्युत उत्पादन का काम, वेतन नहीं मिलने से खफा

एशिया के दूसरे नंबर के भूरि सिंह पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद कोलकाता के बाद एशिया के दूसरे नंबर के भूरि सिंह पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बं...

भूरि सिंह पावर हाउस चम्बा के श्रमिकों ने रोका विद्युत उत्पादन का काम, वेतन नहीं मिलने से खफा

भूरि सिंह पावर हाउस चम्बा के श्रमिकों ने रोका विद्युत उत्पादन का काम, वेतन नहीं मिलने से खफा

एशिया के दूसरे नंबर के भूरि सिंह पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद

कोलकाता के बाद एशिया के दूसरे नंबर के भूरि सिंह पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद है। यहां कार्य करने वाले निजी श्रमिकों को सात माह से वेतन और देय भत्तों का भुगतान नहीं हो पाया है। श्रमिकों का कहना है कि उन्होंने उपायुक्त और श्रम विभाग को सूचित कर भूरि सिंह पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद कर दिया है। श्रमिकों ने कहा कि सात माह से वेतन सहित अन्य भत्तों का भुगतान न होने से क्वार्टर का किराया, बच्चों की फीस समेत दैनिक उपयोग का सामान खरीदने में परेशानियां हो रही हैं। अजय कुमार, अजीत, अक्षय, आत्मा राम, अमित कुमार, मनोज कुमार, अंशुल और अजीत सिंह ने बताया कि दिन-रात कार्य करने के बाद भी उन्हें वेतन के लिए तरसना पड़ता है। जब से भूरि सिंह पावर हाउस में निजी ठेकेदारों के साथ कार्य पर लगे हैं, तब से किसी भी माह उन्हें समयानुसार वेतनमान का भुगतान नहीं हो पाया है। 

सात माह से निजी श्रमिकों को वेतन और देय भत्तों का भुगतान नहीं 

मार्च से लेकर अब तक वेतन और अन्य भत्ते न मिलने से दुकानदार भी राशन देने से मना कर रहे हैं। निजी कंपनी के निदेशक को बताने के बाद श्रम कार्यालय में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। अब उन्होंने उपायुक्त और श्रम निरीक्षक को अवगत करवाने के बाद भूरि सिंह पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद कर दिया है। हालांकि, रूटीन में सभी कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। भूरि सिंह पावर हाउस में तीन में से दो मशीनें चल रही हैं। प्रतिदिन एक हजार यूनिट बिजली पैदा हो रही है। इससे करीब 65 से 70 हजार रुपये प्रति दिन बिल बनता है। इससे पूर्व तीन मशीनों के जरिये 4 से 5 हजार यूनिट बिजली तैयार होती रही है। निजी कंपनी के निदेशक शाश्वत हिंदवाद ने बताया कि मामला ध्यान में हैं। विद्युत बोर्ड प्रबंधन से फरवरी से लेकर अब तक 8 लाख 45 हजार 113 रुपये की बकाया राशी लेना शेष है। बोर्ड के अधीक्षण अभियंता से चर्चा के बाद 15 सितंबर तक भुगतान का आश्वासन दिया है। श्रमिकों को 15 दिन बाद भुगतान का आश्वासन दिया गया है। पावर हाउस में जल्द विद्युत उत्पादन शुरू होगा।