चम्बा के ककीरा में चला पीला पंजा, कमरे-खोखे तोड़े

सरकारी जमीन से राजस्व और लोक निर्माण विभाग ने छुड़वाए कब्जे भटियात उपमंडल के ककीरा कस्बे में शनिवार को राजस्व व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त कार्रव...

चम्बा के ककीरा में चला पीला पंजा, कमरे-खोखे तोड़े

चम्बा के ककीरा में चला पीला पंजा, कमरे-खोखे तोड़े

सरकारी जमीन से राजस्व और लोक निर्माण विभाग ने छुड़वाए कब्जे

भटियात उपमंडल के ककीरा कस्बे में शनिवार को राजस्व व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन अवैध खोखों को जेसीबी मशीन के जरिए गिराकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। इसके साथ ही नैनीखड्ड के लाहडू़ गांव में सरकारी भूमि पर निर्मित एक मकान के दो कमरे भी गिरा दिए गए हैं। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान की मौजूदगी में अमल में लाई गई। इस कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। जानकारी के अनुसार ककीरा में सरकारी भूमि पर अवैध खोखों के निर्माण को लेकर तीन लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक परिसर और भूमि ‘बेदखली और किराया वसूली’ अधिनियम 1971 और नैनीखड्ड में सरकारी भूमि पर दो कमरे का निर्माण करने वाले के खिलाफ हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1954 की धारा के 163 के तहत कार्रवाई की गई है।

माननीय हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के निपटाए मामलों को 31 मार्च तक हटाने के आदेश जारी

उपमंडलीय प्रशासन भटियात की ओर से इन अवैध कब्जाधारियों को पहले ही नोटिस जारी कर अवैध कब्जे गिराने जाने को लेकर आगाह किया जा चुका था। उल्लेखनीय है कि माननीय हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के निपटाए मामलों को 31 मार्च तक हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। माननीय हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भटियात उपमंडल में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने को लेकर काम जारी है। इस कार्रवाई से जिन लोगों ने भी अवैध कब्जे कर रखे हैं,उनमें अब हडक़ंप मच गया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें