बालू पुल से रावी में कूदा युवक, तलाश में देर रात तक चलाया गया सर्च अभियान

शनिवार सुबह एक बार फिर से लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन होगा शुरू  रावी नदी पर बालू के समीप पुल से शुक्रवार को युवक ने छलांग लगा दी। युवक...

बालू पुल से रावी में कूदा युवक, तलाश में देर रात तक चलाया गया सर्च अभियान

बालू पुल से रावी में कूदा युवक, तलाश में देर रात तक चलाया गया सर्च अभियान

शनिवार सुबह एक बार फिर से लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन होगा शुरू 

रावी नदी पर बालू के समीप पुल से शुक्रवार को युवक ने छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक रावी की लहरों में गायब हो गया। लापता युवक की शिनाख्त तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर सदर थाना चंबा और अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवानों समेत लोगाें ने लापता युवक को तलाशने के लिए रावी नदी का कोना-कोना छान मारा, लेकिन उन्हें देररात तक सफलता हाथ नहीं लगी। आखिरकार थक हार कर पुलिस विभाग ने लापता युवक की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन को शनिवार तक टाल दिया। शनिवार सुबह अब एक बार फिर से लापता की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू होगा।

शुक्रवार करीब 12:00 बजे बालू पुल से एक युवक ने रावी नदी में लगाई छलांग 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 12:00 बजे बालू पुल से एक युवक ने रावी नदी में छलांग लगा दी। युवक ने रावी नदी में आखिर क्यों छलांग लगाई, यह अभी तक पहेली बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन और पुलिस विभाग के जवान मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने लोगों के साथ मिलकर लापता युवक को तलाशने के लिए बालू ब्रिज के नीचे रावी नदी के तट से लेकर परेल, तड़ोली, उदयपुर तक सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उधर, पुलिस थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि अज्ञात युवक ने रावी नदी में छलांग लगाई है। बताया कि युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस देर शाम तक लापता युवक की तलाश में जुटी रही। अब शनिवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।