बसों की कमी का हवाला देकर परिवहन निगम ने कई बस रूटों को बंद कर दिया कलपुर्जे न होने के कारण चंबा डिपो में 12 HRTC बसें खराब पड़ी हैं। ये बसें पिछले...
चंबा HRTC वर्कशाप में कलपुर्जे न होने से मरम्मत के इंतजार में खड़ीं 12 बसें
बसों की कमी का हवाला देकर परिवहन निगम ने कई बस रूटों को बंद कर दिया
कलपुर्जे न होने के कारण चंबा डिपो में 12 HRTC बसें खराब पड़ी हैं। ये बसें पिछले कई दिन से वर्कशाप में खड़ी हैं। कलपुर्जे नहीं होने के कारण इनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के कई ऐसे रूट हैं, जिनमें बसें नहीं दौड़ रही हैं। बसों की कमी का हवाला देकर परिवहन निगम ने इन रूटों को बंद कर दिया है। इन रूटों पर बसें न चलने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने परिवहन निगम से मांग की है कि खराब पड़ी बसों की जल्द मरम्मत की जाए और इन बसों को बंद किए गए रूटों पर भेजा जाए, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।
परिवहन निगम ने स्पेयर पार्ट सहित बसों की मरम्मत संबंधी सामान की मांग भेजी है
गौर रहे कि चंबा डिपो में लगभग 187 सरकारी बसें हैं। इनमें लगभग 20 बसें लंबे रूट पर चलती हैं। शेष बसें लोकल रूटों पर चलाई जाती हैं। इनमें से 12 बसें मरम्मत के इंतजारन में वर्कशॉप में खड़ी हैं, लेकिन निगम प्रबंधन के पास कलपुर्जों की कमी है। हालांकि, परिवहन निगम ने स्पेयर पार्ट सहित बसों की मरम्मत संबंधी सामान की मांग भेजी है, लेकिन अभी तक सामान नहीं पहुंच पाया है। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधन शुगल सिंह ने कहा कि कलपुर्जों की मांग भेजी गई है। जैसे ही सामान डिपो में पहुंचेगा, बसाें की मरम्मत कर इन्हें विभिन्न रूटों पर भेजा जाएगा।