तेलका के 12,000 लोगों को बिजली कट से मिलेगा छुटकारा

33 केवी सब स्टेशन का निर्माण होने से सात पंचायतों के लोगाें को बिजली की आंख-मिचौनी से मिलेगा छुटकारा उप तहसील तेलका के तेलका सालवां में 33/11 केवी...

तेलका के 12,000 लोगों को बिजली कट से मिलेगा छुटकारा

तेलका के 12,000 लोगों को बिजली कट से मिलेगा छुटकारा

33 केवी सब स्टेशन का निर्माण होने से सात पंचायतों के लोगाें को बिजली की आंख-मिचौनी से मिलेगा छुटकारा

उप तहसील तेलका के तेलका सालवां में 33/11 केवी सब स्टेशन जल्द ही स्थापित होगा। विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होने से क्षेत्र की 12,000 की आबादी को राहत मिलेगी। विद्युत बोर्ड प्रबंधन के प्रस्ताव को आखिरकार स्वीकृति मिलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग मंडल सलूणी की ओर से रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को टेंडर आवंटित किया गया है। 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण होने से सात पंचायतों के लोगाें को बिजली की आंख-मिचौनी से छुटकारा मिलेगा। तेलका समेत ग्राम पंचयात सालवां, मौड़ा, द्रेकडी, सेरी करवाल, बड़का और भजोत्रा के अधीन आने वाले गांवों में सर्दियों के दिनों में अकसर लोगों को बिजली की आंख-मिचौनी का सामना करना पड़ता रहा है। इतना ही नहीं, कई बार तो एक बार बिजली गुल हो जाए तो उसे सुचारू होने में लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। 

लोक निर्माण विभाग की ओर से सब स्टेशन निर्मित करने का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को मिला 

ग्रामीणों की ओर से बिजली की समस्या को लेकर कई बार विद्युत बोर्ड प्रबंधन के अधिकारियों से मांग भी उठाई गई। इसके तहत विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने अपने स्तर पर सब स्टेशन बनाने को लेकर प्रस्ताव बना कर स्वीकृति के लिए भेजा। जिसे अब आखिरकार स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद अब आखिरकार लोक निर्माण विभाग की ओर से सब स्टेशन निर्मित करने का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया गया है। बिजली की समस्या का समाधान होने से सबसे अधिक लाभ स्कूली विद्यार्थियों समेत बीमार लोगों को मिलेगा। साथ ही क्षेत्र में बने अन्य सब स्टेशनों पर विद्युत खपत को भी राहत मिलेगी। बिजली की बढ़ती खपत और सुचारू रूप से बिजली सप्लाई के लिए तेलका में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को टेंडर दे दिया गया हैं। नए सब स्टेशन से ग्राम पंचायत सालवां, मौड़ा, द्रेकडी, सेरी करवाल, बड़का और भजोत्रा के लोगाें को लाभ मिलेगा।

पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता, विद्युत बोर्ड मंडल डलहौजी

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें