हिमाचल प्रदेश में 94वें दिन में 23वां मर्डर, अब पत्नी ने पति को मार डाला, कमरे में तड़पता छोड़ काम पर चली गई

हिमाचल प्रदेश में 93वें दिन में 23वां मर्डर हुआ है. अब चंबा शहर में एक शख्स की हत्या की गई है. हत्या का आरोप पत्नी पर ही लगा है. पुलिस ने आरोपी महिला...

हिमाचल प्रदेश में 94वें दिन में 23वां मर्डर, अब पत्नी ने पति को मार डाला, कमरे में तड़पता छोड़ काम पर चली गई

हिमाचल प्रदेश में 94वें दिन में 23वां मर्डर, अब पत्नी ने पति को मार डाला, कमरे में तड़पता छोड़ काम पर चली गई

हिमाचल प्रदेश में 93वें दिन में 23वां मर्डर हुआ है. अब चंबा शहर में एक शख्स की हत्या की गई है. हत्या का आरोप पत्नी पर ही लगा है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी.

जानकारी के अनुसार, चम्बा के मुगला का यह मामला है. यहां पर एक शख्स की संदिग्ध हालात में घर में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को पति केवल सिंह और पत्नी हेमलता में खूब झगडा हुआ था. इस दौरान पत्नी ने पति केवल सिंह (48) की डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट से केवल सिंह घायल हो गया था. गुरुवार सुबह  पत्नी और बेटा काम से चले गए.  इस बीच घायल पति ने पड़ोसियों से पानी की मांग की. हालांकि, बाद में उसकी मौत हो गई और वह मुगल मोहल्ला में अपने घर के कमरे में अचेत मिला.

बताया जा रहा है कि केवल सिंह के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस टीम ने घर का जायजा लिया. साथ ही पड़ोसियों सेके भी बयान दर्ज किए हैं. इसी आधार पर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एसपी चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है.

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें