पागल कुत्तों ने मचाया आतंक, स्कूली बच्चों समेत 22 लोगों को काटा

नगर परिषद ने पागल कुत्तों को मारने के लिए भेज दी टीम चंबा शहर में लोगों में उस समय अफरा-तफरा मच गई, जब बाजार में राहगीरों पर लावारिस कुत्तों ने हमल...

पागल कुत्तों ने मचाया आतंक, स्कूली बच्चों समेत 22 लोगों को काटा

पागल कुत्तों ने मचाया आतंक, स्कूली बच्चों समेत 22 लोगों को काटा

नगर परिषद ने पागल कुत्तों को मारने के लिए भेज दी टीम

चंबा शहर में लोगों में उस समय अफरा-तफरा मच गई, जब बाजार में राहगीरों पर लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। पुराने बस स्टैंड से लेकर मेडिकल कॉलेज तक तीन लावारिस कुत्तों ने बीस लोगों को नोचकर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक महिला को टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है। नगर परिषद ने कुत्तों को मारने के लिए टीम भेज दी है। लोगों का कहना है कि तीनों कुत्ते पागल हो गए थे। इनके रास्ते में जो भी आया, इन्होंने उसे काट लिया। उधर, इस घटना के बाद शहर के लोगों में हड़कंप मच गया है। लोग घर से निकलने से भी कतराने लगे हैं। लोग कुत्ते के हमले से घायल होने के बाद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

लोग खुद को कुत्तों से बचाने के लिए बाजार की दुकानों में भागते आए नजर 

यहां उन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। कुत्ते के हमले में घायल नीशू कुमारी, कुलदीप, युदनंदिनी, नीतिश, ज्योति, कनिका, कृष्णा, अजहर, खेम राज, धर्म चंद, अनिल, मलकीत सिंह और योगराज ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में बुधवार सुबह वे सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनके ऊपर लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। लोगों को समझ ही नहीं आया कि अचानक बाजार में ये कुत्ते कहां से आ गए। लावारिस कुत्तों के रास्ते में जो भी आया, उन्होंने उसे काट लिया। लोग खुद को कुत्तों से बचाने के लिए बाजार की दुकानों में भागते नजर आए। कई लोग इन कुत्तों को हाथ में डंडा लेकर उन्हें भगाते नजर आए। जैसे ही नगर परिषद को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपने कर्मचारियों को इन लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए भेजा। दो कुत्ते शहर की गलियों से भागते लापता हो गए।

डॉक्टर विशाल महाजन ने बताया कि लावारिस कुत्तों के काटने के बाद करीब बीस लोग पहुंचे अस्पताल 

इनका कर्मचारियों को कुछ पता नहीं चल पाया है। बाजार में लोगों को काटने वाले एक लावारिस कुत्ते को लोगों की भीड़ ने डंडों और पत्थरों से हमला कर मार दिया। उधर, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चंबा डॉक्टर विशाल महाजन ने बताया कि लावारिस कुत्तों के काटने के बाद करीब बीस लोग अस्पताल पहुंचे थे। इन सभी लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया है। उधर, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि पागल कुत्तों को मारने के लिए टीम भेज दी गई है।