तेलका के सालवां 80 वर्ष का बुजुर्ग लापता, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

उपतहसील तेलका के सालवां में एक व्यक्ति रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी तेलका में दर्ज कार्रव...

तेलका के सालवां 80 वर्ष का बुजुर्ग लापता, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

तेलका के सालवां 80 वर्ष का बुजुर्ग लापता, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

उपतहसील तेलका के सालवां में एक व्यक्ति रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी तेलका में दर्ज कार्रवाई है। उसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। अच्छरू राम (80) पुत्र घेपा राम बुधवार शाम करीब 7 बजे कुंदू (मक्की घास का घाड़ा) लगाने अपने पोते के साथ खेत में गया था। आधा कुंदू लगाने के बाद व्यक्ति ने अपने पोते को घर भेज दिया। परिजन रात 8 बजे तक उसके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन वृद्ध व्यक्ति घर लौटकर नहीं आया तो परिवार के सदस्य रात को ढूंढने निकल गए।

काफी देर तक ढूंढने पर वृद्ध व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। इसके चलते परिजनों ने वीरवार सुबह पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस व स्थानीय लोगों की टीम ने पूरे 3 दिनों से सर्च ऑप्रेशन चलाया, लेकिन उक्त व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। वृद्ध व्यक्ति को लापता हुए 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कहां है। पुलिस और वन विभाग व स्थानीय लोग दिन भर लगभग 200 लोगों ने चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला।

पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर भेजी और जांच की पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई, जबकि स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि जांच को तेजी से पूरा किया जा सके। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बुजुर्ग की तलाश जारी है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें