प्लयूर पंचायत की दरबडी धार में रीछ ने नोचा ग्रामीण

घायल को वन विभाग की ओर से अभी तक कोई फौरी राहत नहीं ग्राम पंचायत प्लयूर की दरबडी धार में रीछ ने हमला कर ग्रामीण को बुरी तरह नोंच डाला। रीछ के हमले...

प्लयूर पंचायत की दरबडी धार में रीछ ने नोचा ग्रामीण

प्लयूर पंचायत की दरबडी धार में रीछ ने नोचा ग्रामीण

घायल को वन विभाग की ओर से अभी तक कोई फौरी राहत नहीं

ग्राम पंचायत प्लयूर की दरबडी धार में रीछ ने हमला कर ग्रामीण को बुरी तरह नोंच डाला। रीछ के हमले में घायल ग्रामीण का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। जहां घायल की हालत में सुधार बताया गया है। फिलहाल घायल को वन विभाग की ओर से अभी तक कोई फौरी राहत नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार प्लयूर पंचायत का नूर जमाल इन दिनों पशुधन के साथ दरबडी धार में डेरा डाले हुए था। गत देर शाम नूर जमाल पशुधन को देखने के लिए कोठे से बाहर निकला। इसी दौरान अचानक रीछ ने नूर जमाल पर हमला बोल दिया। नूर जमाल के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पारिवारिक सदस्यों व ग्रामीणों को देखकर रीछ मौके से भाग खडा हुआ।

मेडिकल कालेज में नूरजमाल को प्राथमिक उपचार देने के बाद किया एडमिट

परिजनों ने तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से घायल नूर जमाल को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया। मेडिकल कालेज में नूरजमाल को प्राथमिक उपचार देने के बाद एडमिट कर लिया गया है। उधर, प्लयूर पंचायत के उपप्रधान मुहम्मद हुसैन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रीछ के हमले में घायल नूरजमाल को वन विभाग से हरसंभव आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी। बहरहाल, प्लयूर पंचायत कर दरबडी धार में रीछ ने हमला कर ग्रामीण को घायल कर दिया।