बनीखेत वन भूमि में मलबा फैंकने पर 50,000 रुपए लगा जुर्माना

मलबा फैंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काटा गया पर्चा  पठानकोट-भरमौर एनएच पर बनीखेत के उघराल के समीप सड़क किनारे वन भूमि में अवैध...

बनीखेत वन भूमि में मलबा फैंकने पर 50,000 रुपए लगा जुर्माना

बनीखेत वन भूमि में मलबा फैंकने पर 50,000 रुपए लगा जुर्माना

मलबा फैंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काटा गया पर्चा 

पठानकोट-भरमौर एनएच पर बनीखेत के उघराल के समीप सड़क किनारे वन भूमि में अवैध डंपिंग करने पर विभाग ने एक व्यक्ति को 50,000 रुपए जुर्माना किया है। वहीं भवन निर्माण से निकलने वाले मलबे को दोबारा वन भूमि पर न फैंकने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग की टीम ने यहां कंटीली तारें लगा दी हैं ताकि दोबारा से यहां मलबा न फैंका जा सके। वहीं क्षेत्र के वन रक्षक व अन्य टीमों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएफओ डल्हौजी रजनीश महाजन ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच की गई तथा मलबा फैंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पर्चा काटा गया है। इस दौरान 50,000 रुपए का चालान किया गया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें