मार्ग के संवेदनशील हिस्से पर क्रैश बैरियर की सुरक्षा दीवार न होने से सफर काफी जोखिम भरा पर्यटन नगरी डलहौजी के जंद्रीघाट (करेलनु) मार्ग के संवेदनशील...
जंद्रीघाट सडक़ पर जरा सी लापरवाही से जा सकती है जान
मार्ग के संवेदनशील हिस्से पर क्रैश बैरियर की सुरक्षा दीवार न होने से सफर काफी जोखिम भरा
पर्यटन नगरी डलहौजी के जंद्रीघाट (करेलनु) मार्ग के संवेदनशील हिस्से पर क्रैश बैरियर की सुरक्षा दीवार के चलते सफर काफी जोखिम भरा हो गया है। इस मार्ग पर वाहन चालक की जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। लोक निर्माण विभाग की ओर से भी अभी तक मार्ग के संवेदनशील हिस्सों में क्रेश बैरियर लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि डलहौजी का जंद्रीघाट मार्ग काफी संकरा व तीखे मोड़ वाला है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए हैं। इस मार्ग पर चालक की मामूली सी चूक हो जाने अथवा तकनीकी खराबी आ जाने पर वाहन के खाई में गिरने का भय बना रहता है। साथ ही मार्ग के कई संकरे स्थानों पर दोनों ओर से वाहनों के आ जाने पर पास तक लेने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। विगत वर्षों में इस मार्ग पर कई वाहन दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर से लोक निर्माण विभाग से संकरे डलहौजी-जंद्रीघाट मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर कै्रश बैरियर लगवाकर सफर को सुगम व सुरक्षित बनाने की मांग उठाई है।