खैरी-बनीखेत मार्ग पर बडेरू के पास वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़ गया एसपीओ

पुलिस ने एसपीओज की जम्मू-कश्मीर के बनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक से मोबाइल पर करवाई बात ड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के एसपीओज ने सोमवार को वेतन बढ़ोत...

खैरी-बनीखेत मार्ग पर बडेरू के पास वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़ गया एसपीओ

खैरी-बनीखेत मार्ग पर बडेरू के पास वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़ गया एसपीओ

पुलिस ने एसपीओज की जम्मू-कश्मीर के बनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक से मोबाइल पर करवाई बात

ड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के एसपीओज ने सोमवार को वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कस्बे में पेड़ पर चढक़र हंगामा कर दिया। इसकी सूचना पाते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने एसपीओज को समझा-बुझाकर पेड़ से नीचे उतारने की काफी कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने एसपीओज की जम्मू-कश्मीर के बनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक से मोबाइल पर बात भी करवाई, लेकिन वह विधायक के मौके पर आने की मांग पर अड़ा रहा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर डटी हुई थी।

एसपीओ ने मासिक मानदेय में कटौती के कारण उठाया यह कदम

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद जम्मू-कश्मीर का एसपीओज शाम लाल खैरी-बनीखेत मार्ग पर बडेरू के पास वेतन बढ़ोतरी न होने से खफा होकर आत्महत्या की मंशा से पेड़ पर चढ़ गया। शाम लाल ने अपनी इस हरकत की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शाम लाल का कहना था कि मासिक मानदेय में कटौती के कारण उसने यह कदम उठाया है। इसी बीच शामलाल की इस हरकत का पता चलते ही डलहौजी पुलिस थाना से एसएचओ जगवीर सिंह की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंच गई। शामलाल के पेड़ पर चढऩे की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस टीम ने शामलाल को समझाने का प्रयास कर पेड़ से नीचे उतरने का आग्रह किया, लेकिन वह वेतन बढ़ोतरी की जिद्द पर अड़ा रहा। 

जे एंड के की सरकार मामले को लेकर दिखाए गंभीरता 

एसपीओ के मासिक मानदेय में जम्मू-कश्मीर की सरकार ने कटौती कर दी है। इससे आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है। सरकार का यह कदम गलत है। जब तक सरकार मेरे मानदेय में इजाफा नहीं करती है, तब तक मैं पेड़ पर से नहीं उतरूंगा। जे एंड के की सरकार मामले को लेकर अब गंभीरता दिखाए।
शाम लाल एसपीओ,जे एंड के

लोगों की उमड़ी रही भीड़ चर्चाओं का दौर तेज

शामलाल का कहना है कि वेतन बढ़ोतरी न हुई तो वह जान देने से भी गुरेज नहीं करेगा और तब तक पेड़ से नहीं उतरेगा। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के एसपीओज के वेतन बढ़ोतरी को लेकर पेड़ पर चढऩे की घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान घटनास्थल पर लोग पहुंचते रहे। इस बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उसे समझाते रहे पर एसपीओ भी अब पूरी तरह से अड़ गया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें