भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गरोला और उलांसा के विभिन्न हिस्सों में भयंकर हुई ओलावृष्टि जनजातीय उपमंडल के गरोला और उलांसा पंचायत में गत दिनो...
ओलावृष्टि से सेब की फसल तहस-नहस
भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गरोला और उलांसा के विभिन्न हिस्सों में भयंकर हुई ओलावृष्टि
जनजातीय उपमंडल के गरोला और उलांसा पंचायत में गत दिनों आसमान से तबाही बरपी है। भयंकर ओलावृष्टि के चलते दोनों पंचायतों में सेब की फसल को तहस-नहस कर दिया है। इसके चलते बागबानों को भी बड़ा झटका लगा है। कुल-मिलाकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर में मौसम का कहर बागवानों पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बहरहाल स्थानीय पंचायत समिति सदस्य ने उपमंडलीय प्रशासन और प्रदेश सरकार से पीडितों को राहत प्रदान करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात और बुधवार को भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गरोला और उलांसा के विभिन्न हिस्सों में भयंकर ओलावृष्टि हुई है। इसके चलते सेब की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। गरोला-उलांसा पंचायत समिति के सदस्य एवं परियोजना सलाहकार समिति के मेंबर पवन कुमार ने बताया कि दोनों पंचायतों के विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि ने सेब की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
गत दिनों हुई ओलावृष्टि ने भी बागबानों की कमर दी तोड
उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि इतनी जोरदार थी कि पत्तों के साथ-साथ सेब भी पेडों से झड गए है। इसके चलते बागवानों को यहां पर भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों पंचायतें भरमौर क्षेत्र में सबसे अधिक सेब उत्पादन करती है और यहां के अधिकतर ग्रामीणों की रोजी-रोटी भी इसी के उपर निर्भर है। शुरूआती दिनों में यहां पर सेब की बेहतर फसल थी, लेकिन यहां पर लगातार मौसम की मार फसल पर पडती रही। गत दिनों हुई ओलावृष्टि ने बागबानों की कमर तोड कर रख दी है। पवन कुमार ने उपमंडलीय प्रशासन से मांग की है कि ओलावृष्टि से सेब की फसल को हुए नुक्सान का जायजा लेने के आदेश संबंधित विभाग को दिए जाए। उन्होंने साथ ही सरकार से बागवानों को ओलावृष्टि से हुए नुक्सान की एवज में राहत प्रदान करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई है।