चंबा शहर में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक

लोगों की शिकायत पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और दोनों कुत्तों को पकड़ा शहर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के विभिन्न वार...

चंबा शहर में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक

चंबा शहर में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक

लोगों की शिकायत पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और दोनों कुत्तों को पकड़ा

शहर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। चौंतड़ा और सपड़ी वार्ड में घूम रहे दो कुत्तों की शिकायत लेकर लोग नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। लोगों की शिकायत पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और दोनों कुत्तों को पकड़ा। हालांकि, बिना डॉग कैचर उपकरणों के कुत्तों को पकड़ना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर का कहना है कि वह लगातार इस समस्या को लेकर गंभीर हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कुत्तों के आतंक से लोगों में डर का माहौल

गौरतलब है कि बीते माह भी शहर के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों लोगों को कुत्तों ने काट लिया था, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद पशुपालन विभाग और नगर परिषद की टीम ने लावारिस कुत्तों के लिए एक माह तक टीकाकरण अभियान चलाया। बावजूद इसके दोबारा फिर कुत्तों के आतंक से लोगों में डर का माहौल है। शहरवासियों ने मांग की है कि नगर परिषद जल्द डॉग कैचर टीम और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करे।