तेलका पंचायत प्रबंधन को बाजार की कोई भी सुध नहीं तेलका क्षेत्र में बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल पूरी तरह से खोल कर रख दी है। बुधवार दोपहर बा...
बारिश ने खोली तेलका बाजार में सफाई व्यवस्था की पोल
तेलका पंचायत प्रबंधन को बाजार की कोई भी सुध नहीं
तेलका क्षेत्र में बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल पूरी तरह से खोल कर रख दी है। बुधवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद तेलका बाजार की नालियों में अटी पड़ी गंदगी सड़क पर बहने लगी। सड़क किनारे दुकानों और ढाबों में नाली का पानी और कचरा जा पहुंचा। लिहाजा, दुकानदारों को अपनी दुकानों से गंदगी समेत गंदा पानी बाहर निकालना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि तेलका पंचायत प्रबंधन की ओर से बाजार की कोई भी सुध नहीं ली जा रही है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। दुकानदारों मनोज शर्मा, सुरेश कुमार, जतिन कुमार, विपिन चौहान, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, दिनेश कुमार, प्रेम लाल आदि ने बताया कि तेलका बाजार की सफाई की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से गंदगी का अंबार लगा रहता है।
स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने का किया आग्रह
बाजार परिसर में पॉलिथीन, कागज और खराब सब्जी जगह-जगह फैली रहती है। गंदगी के चलते आसपास के वासियों को भी परेशानी हो रही है। बारिश होने पर निकासी नाली की गंदगी सड़क पर बहने लगती है। उन्होंने पंचायत प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया है। पंचायत प्रधान तेलका अशोक सूर्यांश ने बताया कि बाजार के दुकानदारों से स्वास्थ्य शुल्क मांगा था। लेकिन, व्यापार मंडल के प्रधान के अलावा किसी भी दुकानदार ने स्वास्थ्य शुल्क चुकता नहीं किया है। शुल्क से एकत्रित होने वाले पैसे से ही बाजार में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जानी थी।