आशा वर्कर ने नाबालिग का आधार कार्ड चेक किया तो उसकी उम्र निकली 16 वर्ष गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर में एक नाबालिग तीन माह की गर्भवती नि...
स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंची नाबालिग निकली गर्भवती
आशा वर्कर ने नाबालिग का आधार कार्ड चेक किया तो उसकी उम्र निकली 16 वर्ष
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर में एक नाबालिग तीन माह की गर्भवती निकली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए एक गांव में शिविर लगाया गया था। स्वास्थ्य जांच में पहले तो नाबालिग ने अपनी उम्र छुपाते हुए अपने पति और घर का पता बताया। सरकार के निर्देशानुसार 19 वर्ष से कम आयु सीमा की गर्भवती का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है लेकिन, जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर के निर्देश पर आशा वर्कर ने गर्भवती का आधार कार्ड चेक किया तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत सहायता नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस को दिए बयान में चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आशा वर्कर ने जब नाबालिग का आधार कार्ड चेक किया तो उसकी उम्र 16 वर्ष पाई गई। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।