दोनों सैलानियों की तलाश जारी जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर मणिकर्ण घाटी में पार्वती परियोजना के तहत बरशैणी डैम से बिना सूच...
बरशैणी बांध से अचानक पानी छोड़ने से पार्वती नदी कसोल में दो सैलानी बहे
दोनों सैलानियों की तलाश जारी
जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर मणिकर्ण घाटी में पार्वती परियोजना के तहत बरशैणी डैम से बिना सूचना के पार्वती नदी में आज पानी छोड़ा गया। इससे पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया और कसोल में नदी किनारे से 2 लोगों के नदी में बह जाने की सूचना है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार पार्वती नदी में बहने वाले दोनों लोग सैलानी है। वायरल वीडियों में दो लोग नदी में बहते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों को तलाश कर रहा है। साथ ही स्थानीय रेस्क्यू दल की टीम भी दोनों सैलानियों को तलाश कर रहे हैं। मणिकर्ण पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजीव वालिया ने मामले की पुष्टि की है।