बनीखेत के सुकड़ाई बांई में 2 बच्चों के साथ चहलकदमी करती नजर आई मादा भालू, लोगों में दहशत का माहाैल

रिहायशी बस्ती के पास भालू की दस्तक चिंता का विषय डलहौजी के साथ लगते सुकड़ाई बांई के रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े भालू दिखने से लोगों में डर का माहौल...

बनीखेत के सुकड़ाई बांई में 2 बच्चों के साथ चहलकदमी करती नजर आई मादा भालू, लोगों में दहशत का माहाैल

बनीखेत के सुकड़ाई बांई में 2 बच्चों के साथ चहलकदमी करती नजर आई मादा भालू, लोगों में दहशत का माहाैल

रिहायशी बस्ती के पास भालू की दस्तक चिंता का विषय

डलहौजी के साथ लगते सुकड़ाई बांई के रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े भालू दिखने से लोगों में डर का माहौल है। मंगलवार सुबह एक काला भालू खाने की तलाश में सुकड़ाई बांई पहुंच गया। यहां स्थानीय लोगों ने उसे देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे भालू उनकी आवाज को सुनकर जंगल में भाग जाए। इससे पहले वहां पर भालू सहित अन्य जंगली जानवरों की दस्तक नहीं होती थी। लोगों को अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। स्थानीय लोगों सूरज कुमार, हंसराज, केवल, नेक राम, योगराज और अभिषेक ने बताया कि रिहायशी बस्ती के पास भालू की दस्तक चिंता का विषय है। इन जंगली जानवरों को बस्ती से दूर रखने के लिए उचित कदम संबंधित विभाग को उठाने चाहिए। वनमंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि जंगली जानवरों को बस्ती से दूर रखने के लिए विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। लोगों को भी बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें