मशीन और ट्राले को सड़क से अभी तक नहीं हटाया गया लचोड़ी-तेलका मार्ग पर पोकलेन मशीन को लेकर जा रहा ट्राला अचानक सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि कोई...
बासा मोड़ के पास पोकलेन मशीन से लदा ट्राला पलटा
मशीन और ट्राले को सड़क से अभी तक नहीं हटाया गया
लचोड़ी-तेलका मार्ग पर पोकलेन मशीन को लेकर जा रहा ट्राला अचानक सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि कोई भी राहगीर या वाहन ट्राला और पोकलेन मशीन की चपेट में नहीं आए अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था। इस घटना के बाद सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई जबकि छोटे वाहन बड़ी मुश्किल से वहां से निकले। घटना सोमवार बाद करीब 4:15 बजे बासा मोड़ के पास घटी। खबर लिखे जाने तक मशीन और ट्राले को सड़क से नहीं हटाया गया था।