अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप कि सरकार देश और प्रदेश की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद...
ABVP चम्बा ने किहार मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप कि सरकार देश और प्रदेश की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा इकाई का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी जितेंद्र चौधरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने किहार में हुई केंद्रीय खुफिया तंत्र के कर्मचारी की मौत पर रोष जाहिर किया। साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला जाए। बताया कि सरकार देश और प्रदेश की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। बताया कि ऐसी घटनाएं हिमाचल जैसे शांत प्रदेश की छवि को शर्मसार कर रही हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस मामले निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री अंकित कुमार, हितेन रैणा, भवानी कुमारी, मनीषा कुमारी, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।