जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन ललित ठाकुर ने जिला के आकांक्षी ब्लाक तीसा का दौरान किया। इस दौरान तीसा में कृषि उपज मंडी खोलने को लेकर चिंहित जमीन का नि...
तीसा में जल्द खुलेगी कृषि उपज मंडी
जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन ललित ठाकुर ने जिला के आकांक्षी ब्लाक तीसा का दौरान किया। इस दौरान तीसा में कृषि उपज मंडी खोलने को लेकर चिंहित जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय स्टाफ को जल्द कागजी औपचारिकताएं और टेंडर प्रक्रिया मुकम्मल कर काम आरंभ करने के निर्देश जारी किए। ललित ठाकुर ने बताया कि तीसा कृषि उपज मंडी खोलने का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य शुरू करने के लिए टैंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कृषि उपज मंडी खुलने के बाद तीसा के किसान मुनासिब दामों पर अपनी उपज बेच सकेगें। उन्होंने बताया कि मंडियों में उत्पाद बेचने वाले किसानों को उपज की अच्छी कीमत मिलती है, जबकि बिचौलियों या निजी व्यापारियों को बेचने पर निर्धारित मूल्य से कम दाम मिलता है।
उन्होंने बताया कि तीसा ब्लाक बेमौसमी सब्जियों के अलावा सेब के उत्पादन में अलग पहचान बनाता जा रहा है। इसके अलावा लोग नगदी फसलों को भी खेती करते हैं। ऐसे में कृषि उपज मंडी खुलने से किसानों व बागवानों को घर-द्धार पर उचित दामों पर फसलें बेचने की सुविधा हासिल होगी। इस दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दिलदार अली बटट, मार्केट कमेटी के सदस्य राकेश कुमार व कृषि उपज मंडी के सचिव भानू प्रताप सहित कार्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।