आग को रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ता देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को किया सूचित डलहौजी उपमंडल के बेडरू जंगल की बेकाबू आग ने बुधवार को रिहायशी क...
बनीखेत के पास बडेरु का जंगल तीन दिन तक रहा दहकता
आग को रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ता देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को किया सूचित
डलहौजी उपमंडल के बेडरू जंगल की बेकाबू आग ने बुधवार को रिहायशी क्षेत्र का रूख कर लिया। आग को रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ता देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही बनीखेत से दमकल विभाग की टीम ने वाहन सहित मौके पर पहुंचकर जंगल की बेकाबू आग पर काबू पाया। जंगल की आग के काबू में आने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार वन मंडल डलहौजी के तहत बेडरू जंगल पिछले दो-तीन दिनों से आग से दहक रहा है। जंगल की आग के कारण पूरे एरिया में धुंआ फैल गया है। जंगल की आग से गर्मी बढने के साथ ही वातावरण में फैले धुंअे से सांस संबंधी रोग से पीडि़त मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रचंड़ गर्मी के बीच जंगल की आग की तपिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं
इसी बीच बुधवार को बेडरू जंगल की बेकाबू आग ने बुधवार को रिहायशी क्षेत्र की ओर रूख कर लिया। इससे रिहायशी क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। जंगल की आग को घरों की ओर आता देख ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कर जंगल की बेकाबू आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में जंगलों के आग लगने की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। प्रचंड़ गर्मी के बीच जंगल की आग की तपिश ने लोगों की मुश्किलों का बढ़ाकर रख दिया है।