भरमौर-पठानकोट NH चम्बा के मुगला मार्ग पर बेकाबू कार ने रौंद डाला बुजुर्ग

मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार दूसरी तरफ से आते हुए बुजुर्ग को रौंदती हुई निकल गई भरमौर-पठानकोट एनएच...

भरमौर-पठानकोट NH चम्बा के मुगला मार्ग पर बेकाबू कार ने रौंद डाला बुजुर्ग

भरमौर-पठानकोट NH चम्बा के मुगला मार्ग पर बेकाबू कार ने रौंद डाला बुजुर्ग

मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार दूसरी तरफ से आते हुए बुजुर्ग को रौंदती हुई निकल गई

भरमौर-पठानकोट एनएच मुगला के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल घर जा रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने बुजुर्ग विश्वनाथ को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचाया जहां पर उनकों चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दाखिल कर लिया है। वहीं मेडिकल काॅलेज प्रशासन की सूचना पर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई और घायल व परिजनों के साथ चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज करके मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। इस बारे में चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार दूसरी तरफ से आते हुए बुजुर्ग को रौंदती हुई निकल गई। इस बारे में पुलिस को दिए बयान में बताया कि विश्वनाथ घर से बाजार में सामान लेने के लिए गए हुए थे, जिसके बाद वापस आ रहे थे जहां कार से दुर्घटना हो गई।

सड़क किनारे पार्क की गई गाड़ी से भी हुई जोरदार टक्कर

लोगों के मुताबिक बेकाबू कार चालक ने इससे पूर्व मुगला के पास ही सड़क किनारे खड़ी की कई कार को भी जोरदार टक्कर मारी जिससे कार का टायर फट गया। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था और यहां आसपास कोई राहगीर नहीं था अन्यथा यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था और जान-माल का नुक्सान बढ़ सकता था। दोपहर व शाम के समय यहां सरकारी व निजी कार्यालय होने के कारण दिनभर पैदल चलने वाले लोगों व अन्य छोटे वाहन चालकों की आवाजाही काफी रहती है। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।

SP चम्बा के अनुसार कार चालक से की जा रही पूछताछ

SP चम्बा अभिषेक यादव ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर घायल व लोगों के बयान दर्ज किए। इस बारे में कार चालक से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज चम्बा के एमएस विपिन ठाकुर ने बताया कि घायल बुजुर्ग का मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है। मेडिकल स्टाफ को घायल की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हालत में जल्द सुधार हो।