वार्षिक परीक्षाओं के चलते विद्यार्थियों को हो रही सबसे ज्यादा दिक्कत ग्राम पंचायत करवाल के जागोट, कन्नू और बिहाली गांवों में तीन दिन से अंधेरा पसरा...
करवाल पंचायत के गाँव जागोट, कन्नू और बिहाली में तीन दिन से ब्लैकआउट
वार्षिक परीक्षाओं के चलते विद्यार्थियों को हो रही सबसे ज्यादा दिक्कत
ग्राम पंचायत करवाल के जागोट, कन्नू और बिहाली गांवों में तीन दिन से अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली गुल होने से वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया है कि प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करवाकर उन्हें राहत प्रदान की जाए। विद्यार्थियों के अभिभावकों में मनन शर्मा, संजय शर्मा, लेखराज, नीलक कुमार, सोमेश शर्मा, मुंशी राम, नरेंद्र कुमार, भोलू कुमार, देस राज आदि ने बताया कि हमारे बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन गांव में बीते तीन दिन से बिजली गुल है।
तीन दिन से बिजली का गुल होना क्षेत्रवासियों की मुसीबतों को बढ़ा रहा है
बिजली न होने के कारण वे अपनी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी तक नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय पर बिजली के बिलों की अदायगी न होने पर बोर्ड प्रबंधन बिजली कनेक्शन काटने को लेकर आदेश जारी कर देता है। बावजूद इसके क्षेत्र में तीन दिन से बिजली गुल होना उनकी मुसीबतों को बढ़ा रहा है। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने बताया कि जल्द विद्युत सप्लाई को सुचारु करवाने के प्रयास रहेंगे।