बनीखेत टैक्स बैरियर के समीप बस और कार में जोरदार टक्कर

कार का बोनट समेत आगे का हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बनीखेत स्थित टैक्स बैरियर के समीप वीरवार दोपहर के समय परिवहन निगम...

बनीखेत टैक्स बैरियर के समीप बस और कार में जोरदार टक्कर

बनीखेत टैक्स बैरियर के समीप बस और कार में जोरदार टक्कर

कार का बोनट समेत आगे का हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बनीखेत स्थित टैक्स बैरियर के समीप वीरवार दोपहर के समय परिवहन निगम की बस के साथ ऑल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई। कार का बोनट समेत आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की कतारें लगने से जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद बनीखेत पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले जाम बहाल करवाया। टैक्सी चालक ने अपनी गलती मानते हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कह कर समझौता कर लिया। इस वजह से पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया। डलहौजी थाना प्रभारी जगवीर ने बताया कि दोनों वाहन चालकों की आपसी रजामंदी से पुलिस में मामला नहीं पहुंचा है।