पेड़ गिरने से बंद रही डलहौजी-बलेरा सड़क

सड़क बंद होने से डलहौजी-बलेरा और बलेरा से डलहौजी का रुख करने वाले लोगों को हुई परेशानी  अंधड़ के कारण डलहौजी-बलेरा मुख्य मार्ग पर देवदार का पे...

पेड़ गिरने से बंद रही डलहौजी-बलेरा सड़क

पेड़ गिरने से बंद रही डलहौजी-बलेरा सड़क

सड़क बंद होने से डलहौजी-बलेरा और बलेरा से डलहौजी का रुख करने वाले लोगों को हुई परेशानी 

अंधड़ के कारण डलहौजी-बलेरा मुख्य मार्ग पर देवदार का पेड़ गिरने से सड़क पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंद पड़ गई। रविवार रात आए अंधड़ के कारण इस प्रकार की नौबत पेश आई। सड़क बंद होने से डलहौजी-बलेरा और बलेरा से डलहौजी का रुख करने वाले लोगों को परेशानी हुई। देखते ही देखते सोमवार सुबह सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने पेड़ की टहनियां काटकर सड़क को आवाजाही के लिए सुचारु करवाया। सड़क बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।