मवेशियों को चराने गए ओम प्रकाश का शव परिजनों को पेड़ की टहनी पर झूलता मिला पुखरी क्षेत्र के कंजरेड़ गांव में मवेशी चराने के लिए निकले व्यक्ति...
जंगल में पेड़ से लटका मिला पशुपालक का शव
मवेशियों को चराने गए ओम प्रकाश का शव परिजनों को पेड़ की टहनी पर झूलता मिला
पुखरी क्षेत्र के कंजरेड़ गांव में मवेशी चराने के लिए निकले व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान ओम प्रकाश (52) पुत्र जय दयाल निवासी गांव कंजरेड़ डाकघर पुखरी के रूप में हुई है। ओम प्रकाश रविवार सुबह अपने घर से मवेशियों को चराने के लिए जंगल की तरफ गया था लेकिन शाम होने तक घर नहीं लौटा। इसके चलते परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। परिजन उसकी तलाश के लिए जंगल की तरफ रवाना हुए। यहां पर पेड़ की टहनी पर उसका शव झूल रहा था। इसके बारे में पुलिस को अवगत करवाया गया।
पुलिस अब आगामी जांच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद करेगी
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, परिजनों के बयान भी दर्ज किए। पुलिस अब आगामी जांच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद करेगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।