बनीखेत बहुचर्चित हत्याकांड में न्याय के लिए डलहौजी में कैंडल मार्च

जुलूस में होटल एसोसिएशन, शिव शक्ति यूथ क्लब और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल  बनीखेत बहुचर्चित हत्याकांड में निजी होटल मैनेजर को न्याय...

बनीखेत बहुचर्चित हत्याकांड में न्याय के लिए डलहौजी में कैंडल मार्च

बनीखेत बहुचर्चित हत्याकांड में न्याय के लिए डलहौजी में कैंडल मार्च

जुलूस में होटल एसोसिएशन, शिव शक्ति यूथ क्लब और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल

 बनीखेत बहुचर्चित हत्याकांड में निजी होटल मैनेजर को न्याय दिलाने के लिए पर्यटन नगरी डलहौजी में लोग हाथ में मोमबत्ती लेकर निकले। मामले में निष्पक्ष जांच और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार शाम को डलहौजी में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें होटल एसोसिएशन, शिव शक्ति यूथ क्लब और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

कैंडल मार्च में शामिल राजेंद्र कुमार के बेटे मोक्ष और बेटी समन ने रोते हुए न्याय की लगाई गुहार 

कैंडल मार्च की शुरुआत डलहौजी के गांधी चौक से हुई और माल रोड होते हुए सुभाष चौक तक पहुंचा। लोगों ने शांति और एकजुटता के साथ मोमबत्तियां जलाकर मृतक राजेंद्र कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ यह मार्च संपन्न हुआ। कैंडल मार्च में शामिल राजेंद्र कुमार के बेटे मोक्ष और बेटी समन ने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने इस हत्या की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रशासन से जल्द न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें