प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी चंबा-पठानकोट एनएच पर सोमवार सवेरे एक कार के अनियंत्रित होकर पहाड़ी...
बनीखेत आर्मी कालोनी के पास पहाड़ी से टकराकर सडक़ पर पलटी कार
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी
चंबा-पठानकोट एनएच पर सोमवार सवेरे एक कार के अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर बीच सडक़ पर पलटने से इसमें पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे पंजाब के दीनानगर के पांच लोग कार में सवार होकर गोली गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनीखेत में आर्मी कालोनी के पास अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से पहाड़ी से टकराकर पलट गई।
कार को पलटता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया, जहां पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार के चलते घर भेज दिया गया। हालांकि इस घटना को लेकर कार में सवार लोगों ने किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई करवाने से साफ इंकार कर दिया। बहरहाल, पठानकोट एनएच पर कार के पलटने से इसमें सवार पांच लोगों को चोटें आई हैं।