पीड़िता तुल्ली देवी निवासी हाबेड़ डाकघर डांड तहसील सलूणी की निवासी जातिसूचक शब्द कहने, खेतों में जाने से रोकने और डराने-धमकाने की शिकायत पुलि...
सलूणी में घास लाने गई लड़की को जाति सूचक शब्द कहने और धमकाने का केस दर्ज
पीड़िता तुल्ली देवी निवासी हाबेड़ डाकघर डांड तहसील सलूणी की निवासी
जातिसूचक शब्द कहने, खेतों में जाने से रोकने और डराने-धमकाने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित तुल्ली देवी निवासी हाबेड़ डाकघर डांड तहसील सलूणी ने बताया कि 29 मार्च को सुबह करीब 10:00 बजे वह और उनकी बेटी सोनिया ग्राम भिंगटार से घास लेने जा रही थीं। इस दौरान खेत में काम कर रही नैनो देवी उन्हें देखकर आगबबूला हो गई। महिला उनके पास पहुंची और उनका रास्ता रोक कर जातिसूचक शब्द करते हुए खेत में जाने से मना कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उक्त महिला उन्हें डराने-धमकाने भी लगी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंची जिसके तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।