सलूणी जम्मू-कश्मीर की सीमा के पास स्थित, जहाँ लोगों की सुरक्षा राम भरोसे जिला चंबा के सलूणी चौक पर लगाए गए CCTV कैमरे पिछले दो वर्षों से खराब पड़े...
सलूणी चौक पर CCTV कैमरे पिछले दो वर्षों से खराब
सलूणी जम्मू-कश्मीर की सीमा के पास स्थित, जहाँ लोगों की सुरक्षा राम भरोसे
जिला चंबा के सलूणी चौक पर लगाए गए CCTV कैमरे पिछले दो वर्षों से खराब पड़े हैं और अपनी निगरानी की राह ताक रहे हैं। इन कैमरों को अपराधों पर नजर रखने के लिए लगाया गया था, लेकिन अब ये कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से सलूणी के मुख्य चौक पर होने वाली किसी भी गतिविधि पर निगरानी नहीं रखी जा रही है। विकास खंड सलूणी की 30 पंचायतों का मुख्यालय सलूणी है और यहां से होकर विभिन्न इलाकों में वाहनों की आवाजाही होती है। इसके अलावा सलूणी जम्मू-कश्मीर की सीमा के पास स्थित है, जिससे बाहरी लोगों का आना-जाना यहां काफी होता है। ऐसे में इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस विभाग वाहनों पर निगरानी रख सकता था। लेकिन, दो साल से ये कैमरे खराब पड़े हैं, जिससे सुरक्षा में बड़ी चूक हो रही है।
सलूणी चौकी प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि कैमरों के खराब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है
स्थानीय निवासी चैन, खेम राज, मदन लाल शर्मा, लेख राज, चुनी लाल, टेक चंद और प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि कुछ साल पहले सलूणी चौक पर इन कैमरों को स्थापित किया गया था, ताकि यहां होने वाली हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। लेकिन, अब ये कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इन कैमरों को शीघ्र ठीक किया जाए ताकि यहां की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके। सलूणी चौकी प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि कैमरों के खराब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। यह मामला उनके ध्यान में आया है। जल्द ही इन खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। रंजन शर्मा, डीएसपी, सलूणी