प्रशासन का तर्क है कि इस बार हिमाचल दिवस पर चौगान में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ ऐतिहासिक चंबा चौगान इस बार निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी...
पहली बार 15 अप्रैल को नहीं खुला चंबा का चौगान
प्रशासन का तर्क है कि इस बार हिमाचल दिवस पर चौगान में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ
ऐतिहासिक चंबा चौगान इस बार निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी नहीं खुल पाया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि हर साल 15 अप्रैल को चौगान खुल जाता था लेकिन इस बार चौगान अभी तक नहीं खोला गया है। वहीं, प्रशासन का तर्क है कि इस बार हिमाचल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ है। इस वजह से 15 अप्रैल को चौगान नहीं खुल पाया है। गौरतलब है कि हिमाचल दिवस का कार्यक्रम हर बार 15 अप्रैल को ऐतिहासिक चंबा चौगान में ही आयोजित होता आया है। इसके बाद यह चौगान आम जनमानस के लिए खोल दिया जाता है। लोग यहां शाम के समय टहलते हैं और युवाओं को भी खेलने के लिए मैदान मिल जाता है। लेकिन इस बार प्रशासन चौगान निर्धारित अवधि के भीतर नहीं खुल पाया है। युवाओं अमरीश कुमार, सुमित कुमार, अक्षय कुमार, अजय कुमार, शक्ति सिंह आदि का कहना है कि संभवत यह पहला मौका है जब ऐतिहासिक चौगान नंबर एक 15 अप्रैल को लोहे की चेनों से मुक्त नहीं हो सका है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द ऐतिहासिक चौगान को लोगों की सुविधा के लिए खोला जाए। उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल का कहना है कि इस बार हिमाचल दिवस का कार्यक्रम नहीं हुआ है। कहा कि चौगान खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।