पटवारी और कानूनगो के हड़ताल पर जाने से रजिस्ट्री, इंतकाल, तकसीम, निशानदेही सब काम ठप डलहौजी में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़...
डलहौजी में पटवारियों की हड़ताल से आम लोग परेशान
पटवारी और कानूनगो के हड़ताल पर जाने से रजिस्ट्री, इंतकाल, तकसीम, निशानदेही सब काम ठप
डलहौजी में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। पटवार कार्यालयों में लोगों के जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। पटवारी और कानूनगो के हड़ताल पर जाने से रजिस्ट्री, इंतकाल, तकसीम, निशानदेही, जमाबंदी अपडेशन समेत सभी काम ठप पड़े हैं।