चंबा। बिजली बिल जमा न करवाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। बोर्ड ने 279 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आ...
बिजली बिल न चुकाने वाले 279 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
चंबा। बिजली बिल जमा न करवाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। बोर्ड ने 279 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए हैं।
लंबे समय से इन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं करवाया है। ये सभी उपभोक्ता विद्युत उपमंडल द्वितीय चंबा के तहत आते हैं। इसके लिए बोर्ड की ओर से टीमों का गठन कर दिया है। अस्थायी तौर पर कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ताओं को दोबारा कनेक्शन बहाल करने के लिए 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके बाद ही उपभोक्ताओं का कनेक्शन बहाल किया जाएगा। बोर्ड की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल के रूप में फंसी राशि को निकलवाना है।
जानकारी के अनुसार उपमंडल के अनुभाग खज्जियार के 55, चनेड़ के 48, सरोल के तहत 94, मरेड़ी के 44 और साहो 38 उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। इन उपभोक्ताओं के पास 4,05, 225 रुपये की राशि फंसी है। हालांकि, इससे पहले बोर्ड की ओर से नोटिस देकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करवाने का आह्वान किया, मगर नोटिस के बाद भी इन उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। बहरहाल, अब बोर्ड ऐसे उपभोक्ताओं पर सख्ती करने जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटे जाएंगे।
उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि 279 उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कहा कि दोबारा कनेक्शन बहाल करने के लिए 250 रुपये की अतिरिक्त राशि उपभोक्ताओं को चुकानी होगी।