नई सरकार का फैसला आज, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, आधे घंटे में आने लगेंगे सभी सीटों के रूझान देश की नई सरकार किसकी बनेगी, जीत का ताज किस-किसके सिर बंधेगा और एग्...

नई सरकार का फैसला आज, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

नई सरकार का फैसला आज, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, आधे घंटे में आने लगेंगे सभी सीटों के रूझान

देश की नई सरकार किसकी बनेगी, जीत का ताज किस-किसके सिर बंधेगा और एग्जिट पोल कितने सही हैं, इन सबका फैसला मंगलवार को हो जाएगा। हिमाचल समेत समूचे देश में नेताओं के भाग्य की ईवीएम मंगलवार को खुलेगी। कौन सी पार्टी सत्ता संभालेगी और किसे विपक्ष में बैठना होगा, मतदाताओं का यह फैसला ईवीएम खुलते ही बाहर आ जाएगा। हिमाचल में मतगणना को टेबल तैयार हैं। सुबह ठीक आठ बजे से लोकसभा समेत विधानसभा उपचुनाव वाली सभी छह सीटों पर डाक मतपत्रों की गिनती से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शुरूआती 30 मिनट मतपत्रों की गिनती के लिए तय किए गए हैं। हालांकि इस बार ईवीएम की गिनती भी मतपत्रों के साथ ही शुरू होगी और मतगणना के पहले दौर से ही बेहद शुरुआती रूझान आने शुरू हो जाएंगे। इस बार प्रदेश में 66,390 सर्विस वोटर पंजीकृत थे, जबकि सर्विस वोटर के साथ ही 12डी के माध्यम से भी 41,924 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29,879 और 10,634 दिव्यांगजन और 1,411 आवश्यक सेवाओं में तैनात मतदाता शामिल हैं। गौरतलब है कि इस बार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए घर-घर पहुंचकर मतदान करवाने की प्रक्रिया शुरू की थी और इसका परिणाम काफी सार्थक रहा है। जिन मतदाताओं को 12डी फार्म दिए गए थे, उनमें से 95 फीसदी से ज्यादा ने मतदान किया है। सर्विस वोटर के साथ प्रदेश में हिमाचल में 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें 71 फीसदी से ज्यादा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। फिलहाल, लोकसभा चुनाव के शुरुआती रूझान नौ बजे तक मिलने शुरू हो जाएंगे, जबकि 11 बजे के बाद जीत या हार की स्थिति बिलकुल साफ होने की संभावना है।

लोकसभा में 37, विधानसभा में 25 का भाग्य होगा तय

प्रदेश में भले ही सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हो, लेकिन इस बार कई दूसरे दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोकसभा में 37 और विधानसभा उपचुनाव में 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में चार महिलाएं भी इस बार अपना भाग्य आजमा रही हैं। इनमें से तीन महिलाएं लोकसभा में, तो एक विधानसभा में प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरे हैं।