हाईवे प्रबंधन कूड़े-कर्कट से लबालब भरी नालियों की साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं दे रहा धरवाला बाजार में भरमौर-पठानकोट हाईवे के किनारे बनाई गईं नालिया...
धरवाला बाजार में कूड़े से लबालब भरीं नालियां, फैल सकती है महामारी
हाईवे प्रबंधन कूड़े-कर्कट से लबालब भरी नालियों की साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं दे रहा
धरवाला बाजार में भरमौर-पठानकोट हाईवे के किनारे बनाई गईं नालियां कूड़ा-कर्कट से लबालब भर गई हैं। काफी समय से इनकी सफाई नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि समय रहते इन नालियों को साफ न किया गया तो क्षेत्र में महामारी फैल सकती है। कहा कि भरमौर-पठानकोट हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान प्रबंधन ने नालियों का निर्माण करवाकर इसकी मरम्मत करने का जिम्मा लेने की बात कही थी। वर्तमान में हाईवे प्रबंधन कूड़े-कर्कट से लबालब भरी नालियों की साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है।