सिंगी और रिंडा पंचायतों में 15 दिन से बिजली गुल

गावं की लगभग एक हजार की आबादी दीये की लौ में रात काटने को विवश  बर्फबारी के बीच ट्रांसफार्मर जलने से खज्जियार की सिंगी और रिंडा पंचायतों के गा...

सिंगी और रिंडा पंचायतों में 15 दिन से बिजली गुल

सिंगी और रिंडा पंचायतों में 15 दिन से बिजली गुल

गावं की लगभग एक हजार की आबादी दीये की लौ में रात काटने को विवश 

बर्फबारी के बीच ट्रांसफार्मर जलने से खज्जियार की सिंगी और रिंडा पंचायतों के गांवों में 15 दिन से अंधेरा पसरा है। बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीण सर्द रातें काटने को मजबूर हैं। ग्रामीण अमर चंद, जगदीश कुमार, हेम राज, अशोक कुमार और प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पंचायतों के दुबारू, लालेह, कूट, टिकरू, धारू, खोणी और अटालू गांवों में लगभग एक हजार की आबादी है।

बिजली बोर्ड नोटिस भेजने पर जरा भी देरी नहीं करता

बिजली न होन से महिलाएं दीये की लौ में रात का खाना बना रही हैं, जबकि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस समस्या के बारे में बिजली बोर्ड को भी अवगत किया है। लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्हाेंने बताया कि बोर्ड की ओर से नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की बजाय जो ट्रांसफार्मर जला उसे भी दुरुस्त नहीं किया है। बोर्ड नोटिस भेजने पर जरा देरी नहीं करता है और 15 दिन से ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन, बोर्ड की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया गया। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार का कहना है कि नया ट्रांसफार्मर आ गया है, अब जल्द ही उसे पंचायतों में स्थापित करवा दिया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें