ग्राम पंचायत गुवाड़ी के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुखथला में तीन दिन तक पसरा रहा अंधेरा कड़ाके की ठंड और बिजली गुल होने पर पुखथला स्...
तीन दिन तक गुल रही बिजली, 30 विद्यार्थियों को अंधेेरे में देनी पड़ी वार्षिक परीक्षा
ग्राम पंचायत गुवाड़ी के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुखथला में तीन दिन तक पसरा रहा अंधेरा
कड़ाके की ठंड और बिजली गुल होने पर पुखथला स्कूल के 30 बच्चे अंधेरे में ही वार्षिक परीक्षाएं देने को मजबूर होना पड़ा। चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत गुवाड़ी के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुखथला में तीन दिन तक अंधेरा पसरा रहा। गांव के समीप स्थापित ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी इसकी मुख्य वजह रही। बिजली गुल होने की वजह से विद्यार्थी मजबूरन अंधेरे में ही परीक्षाएं देने को विवश हुए। हालांकि बोर्ड ने तीन दिन बाद बिजली को बहाल कर दिया है।
बिजली न होने से बच्चों को पढ़ाई और पेपर में आई दिक्कतें
विद्यार्थियों के अभिभावक रमेश कुमार, सुशील कुमार, मनोज ठाकुर रवींद्र कुमार, संजय कुमार और पवन कुमार ने बताया कि तीन दिन विद्यालय समेत गांव में बिजली गुल रही। जिसके कारण बीमार लोगों, गृहणियों और स्कूली बच्चों की दिक्कतें बढ़ीं रहीं। उधर, माध्यमिक पाठशाला पुखथला के प्रभारी डोली राम शर्मा ने बताया कि बिजली न होने से बच्चों को पढ़ाई और पेपर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी पेश आने से इस प्रकार की नौबत आई है। सोमवार दोपहर बाद समस्या का समाधान करवाकर व्यवस्था को सुचारू करवा दिया है। अमित ठाकुर, सहायक अभियंता, विद्युत बोर्ड