प्रतिभा चौधरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के दिए निर्देश जिला चंबा में लोकसभा चुनाव से संबं...
चंबा जिला में व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा ने नाकों का किया औचक निरीक्षण
प्रतिभा चौधरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के दिए निर्देश
जिला चंबा में लोकसभा चुनाव से संबंधित व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र चंबा, भटियात और डलहौजी में व्यय निगरानी से संबंधित विभिन्न नाकों और टीमों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रतिभा ने सहायक व्यय पर्यवेक्षकों और व्यय निगरानी से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए अपनी भूमिकाओं का गंभीरता से निर्वाहन करने के निर्देश दिए। कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न करवाने के लिए पार्टियों और प्रत्याशियों की सभी प्रकार की चुनावी प्रचार संबंधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। डीआरडीए की परियोजना अधिकारी डॉ. जयवंती ठाकुर सहित लोकसभा चुनावों की व्यय निगरानी से संबंधित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।