दमकल विभाग टीम ने कडी मशक्कत के बाद PWD कालोनी और IPH विभाग के कार्यालय को आग की चपेट में आने से बचा लिया कस्बे में बुधवार को ट्रांसफार्मर की चिंगा...
बनीखेत PWD कालोनी के पास ट्रांसफार्मर की चिंगारी से भडक़ी आग
दमकल विभाग टीम ने कडी मशक्कत के बाद PWD कालोनी और IPH विभाग के कार्यालय को आग की चपेट में आने से बचा लिया
कस्बे में बुधवार को ट्रांसफार्मर की चिंगारी से भडक़ी बेकाबू आग के पीडब्ल्यूडी कालोनी के नजदीक पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। आग को कालोनी परिसर की ओर आता देख इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद जंगल की आग से बचने के लिए एक बंदर ने जैसे ही ट्रांसफार्मर पर छलांग लगाई तो स्पार्किंग होने से चिंगारियां नीचे गिरने से घास ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग कालोनी परिसर के नजदीक पहुंच गई। कस्बे के लोगों की मानें तो अगर समय रहते दमकल विभाग की टीम आग पर काबू न पाती तो पीडब्ल्यूडी कालोनी के साथ ही जलशक्ति विभाग का कार्यालय भी इसकी जद में आ सकता था। बहरहाल, दमकल विभाग टीम की कडी मशक्कत ने पीडब्ल्यूडी कालोनी और जलशक्ति विभाग के कार्यालय को आग की चपेट में आने से बचा लिया।