भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत खडेडा में गत देर रात आग लगने से दोमंजिला स्लेटपोश मकान का रसोईघर व छत जलकर राख हो गए। आग की इस घटना में दो परिवार प्रभाव...
भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत खडेडा में आग का तांडव…रसोर्ई घर-छत राख
भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत खडेडा में गत देर रात आग लगने से दोमंजिला स्लेटपोश मकान का रसोईघर व छत जलकर राख हो गए। आग की इस घटना में दो परिवार प्रभावित हुए हैं। इस घटना में करीब अढाई लाख रूपए के नुकसान का आकलन किया गया है। जानकारी के अनुसार खडेडा के हुल्हेतर गांव के जीवन कुमार व प्रवीण कुमार के स्लेटपोश मकान से अचानक आग की लपटें उठनी आरंभ हो गई। मकान से आग की लपटें उठती देख आस-पास से लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही आग पर काबू पाया।
आग के काबू में आने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में मकान की छत और रसोईघर का सामान व फर्नीचर जल गया है। इसी बीच खडेडा पंचायत की प्रधान ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही उपमंडलीय प्रशासन को सूचित कर दिया है। उधर, खडेडा पंचायत की प्रधान रूंबला उर्फ उर्मिला देवी ने बताया कि आग की इस घटना में प्रभावित परिवारों को करीब अढाई लाख रूपए के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हलका पटवारी मौके का दौरा कर आग से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगें। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर उपमंडलीय प्रशासन से सरकारी मेनुअल के तहत राहत दिलवाई जाएगी।
रसोईघर का सामान-फर्नीचर जलकर राख
जानकारी के अनुसार खडेडा के हुल्हेतर गांव के जीवन कुमार व प्रवीण कुमार के स्लेटपोश मकान से अचानक आग की लपटें उठनी आरंभ हो गई। मकान से आग की लपटें उठती देख आस-पास से लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही आग पर काबू पाया। आग के काबू में आने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में मकान की छत और रसोईघर का सामान व फर्नीचर जल गया है।