अग्निशमन, वायुुसेना और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो दिन से भडक़ी लपटों पर पाया काबू शहर से सटे जंगल में पिछले दो दिनों से भडक़ी आग रविवार को एकाएक...
जंगल की आग डलहौजी अस्पताल तक पहुंची, 17 मरीज किए शिफ्ट
अग्निशमन, वायुुसेना और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो दिन से भडक़ी लपटों पर पाया काबू
शहर से सटे जंगल में पिछले दो दिनों से भडक़ी आग रविवार को एकाएक नागरिक अस्पताल डलहौजी के समीप पहुंच गई। जंगल की आग के आक्सीजन गैस प्लांट के बिल्कुल समीप पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन सहित पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल प्रबंधन ने हरकत में आते हुए उपचाराधीन 17 मरीजों को तुरंत नजदीकी बचत भवन में शिफ्ट कर दिया। उपमंडलीय प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए अग्निशमन विभाग बनीखेत के साथ ही वायु सेना के अग्निशमन टेंडर को आग बुझाने के लिए मौके पर बुला लिया। अग्निशमन विभाग के स्टाफ संग नगर परिषद व पुलिस कर्मचारी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, प्रेस क्लब डल्हौजी के सदस्य, अस्पताल के कर्मचारी व जल शक्ति विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए।
अस्पताल प्रबंधन ने हरकत में आते हुए उपचाराधीन 17 मरीजों को तुरंत बचत भवन में किया शिफ्ट
इस संयुक्त प्रयास के बाद बड़ी मुश्किल से जंगल की बेकाबू आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ही अस्पताल प्रबंधन सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। उधर, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने बताया कि जैसे ही जंगल की आग के अस्पताल के बहुत नजदीक पहुंचने की सूचनी मिली तो वे स्वयं मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि अग्निशमन, वायुुसेना के अलावा स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जंगल को आग लगाने वाले शरारती तत्त्वों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।