दस मॉनिटर लिजर्ड और 17 सियार सिंगी के अवशेष किए बरामद वन विभाग ने जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू में चार लोगों को वन्य प्राणियों के अवशेषों के साथ...
चंबा में दूसरे दिन भी चार लोग जंगली जानवरों के अवशेषों के साथ पकड़े
दस मॉनिटर लिजर्ड और 17 सियार सिंगी के अवशेष किए बरामद
वन विभाग ने जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू में चार लोगों को वन्य प्राणियों के अवशेषों के साथ पकड़ा है। इन लोगों से विभाग की टीम ने दस मॉनिटर लिजर्ड (जंगली बड़ी छिपकली) और 17 सियार सिंगी के अवशेष बरामद किए हैं। इनका जंगलों में अवैध शिकार किया गया है। शनिवार को वन विभाग की टीम ने पर्यटन स्थल खज्जियार में दो लोगों को जंगली जानवरों के अवशेषों के साथ दबोचा था। ये लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सोमवार को वन विभाग की टीम ने बालू में दबिश देकर चार अन्य लोगों जो सभी राजस्थान के निवासी हैं, उन्हें वन्य जीवों के अवशेषों के साथ दबोचा। इन अवशेषों को ये लोग बाहर से आने वाले सैलानियों सहित अन्य लोगों को मुंह मांगे दामों पर बेचने का धंधा करते हैं।
बताया जा रहा है कि सियार सिंगी और मॉनिटर लिजर्ड के अवशेषों को धार्मिक व तंत्र-मंत्र की विधि में प्रयोग किया जाता है। ऐसे में इन अवशेषों को पाने के लिए लोग तस्करों को मुंह मांगे दामों में भी देने को तैयार हो जाते हैं। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि जो वन्य जीवों के अवशेष इन लोगों से मिले हैं वे जिले के जंगलों में जानवरों को मार कर लाए गए हैं या फिर दूसरे राज्यों से लाए गए हैं। इसको लेकर वन विभाग जांच कर रहा है। वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार ने बताया कि वन्य जीवों के अवशेषों के साथ चार अन्य लोगों को विभाग ने पकड़ा है। इन लोगों से मॉनिटर लिजर्ड और सियार सिंगी के अवशेष मिले हैं। विभाग जांच कर रहा है।