उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को सोमवार दोपहर को व्हाट्सएप पर भेजे मैसेज ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने अब डीसी चंबा से भी ठगी करने का प्रयास किया। उपायु...
शातिरों ने किया DC चम्बा से ठगी का प्रयास, साइबर क्राइम में शिकायत
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को सोमवार दोपहर को व्हाट्सएप पर भेजे मैसेज
ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने अब डीसी चंबा से भी ठगी करने का प्रयास किया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को सोमवार दोपहर को व्हाट्सएप पर मैसेज आना शुरू हो गए। इसमें उपायुक्त से मैसेज के जरिये फंड की डिमांड की गई। शातिरों ने इस दौरान डीसी के ही नाम का इस्तेमाल करना चाहा और उपायुक्त को कुलबीर बना दिया।
साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज
इस पर उपायुक्त ने अपना सही नाम बताया और आगे बात शुरू हुई। कुछ मैसेज आने के बाद उपायुक्त समझ गए और उन्हें रिप्लाई देना बंद कर दिया। इसके बाद उपायुक्त ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, सोमवार को दोपहर दो बजे उपायुक्त को व्हॉट्सएप पर 99320-52917 से मैसेज आया। शातिर ने इस नंबर के साथ व्हॉट्सएप पर नाम मुकेश रेपसवाल लिखा था और खुद डीसी बन गए। पहले मैसेज में उपायुक्त को कुलबीर बना दिया। उपायुक्त ने तीन मिनट बाद इस मैसेज का रिप्लाई दिया और लिखा दिस इज मुकेश रेपसवाल डिप्टी कमिश्नर ऑफ चंबा हिमाचल प्रदेश रिप्लाई किया। इस दौरान वॉयस कॉल भी शातिर ने की। इस पूरे मामले को उपायुक्त समझ गए और उन्होंने जिस नंबर से मैसेज आए, उसकी शिकायत साइबर क्राइम में कर दी।