बनीखेत की ढलोग पंचायत के बडेरू के पास खुले में फेंका जा रहा कचरा

लावारिस मवेशी और कुत्ते इस कूड़े को सड़क के इर्द-गिर्द रहे हैं फैला बनीखेत की ढलोग पंचायत के पास बडेरू को लोगों ने डंपिंग साइट बना दिया है। यहां से...

बनीखेत की ढलोग पंचायत के बडेरू के पास खुले में फेंका जा रहा कचरा

बनीखेत की ढलोग पंचायत के बडेरू के पास खुले में फेंका जा रहा कचरा

लावारिस मवेशी और कुत्ते इस कूड़े को सड़क के इर्द-गिर्द रहे हैं फैला

बनीखेत की ढलोग पंचायत के पास बडेरू को लोगों ने डंपिंग साइट बना दिया है। यहां से आवाजाही करना बेहद मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि स्थानीय होटलों से निकलने वाला कूड़ा यहीं फेंका जाता है। व्यापारी सहित दुकानदार भी इस जगह सूखा और गीला कचरा ठिकाने लगा देते हैं। इससे बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। कचरे से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। कूड़े के ढेरों पर मखियाँ भिनभिनाती रहती हैं। इस कारण आसपास रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। संजीव कुमार, किशन चंद, लाल चंद, हेम राज, सरोज देवी और गीता देवी ने कहा कि लंबे समय से यहां खुले में कचरा फेंका जा रहा है। लावारिस मवेशी और कुत्ते इस कूड़े को सड़क के इर्द-गिर्द फैला देते हैं। लोग सुबह-शाम इसी रास्ते से सैर करने आते हैं। इन्हें गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। हालांकि, इस बारे में कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी ने कहा कि गंदगी और कूड़ा-कचरा फेंकने वालों के काटे चालान, और खुले में कचरा न फेंकने के लिए किया गया जागरूक

उधर, ढलोग पंचायत की प्रधान सुदेश कुमारी ने कहा कि गंदगी और कूड़ा-कचरा फेंकने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त लोगों को खुले में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस प्रकार खुले में कचरा न फेंके। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने कहा कि उक्त स्थान फिलहाल कोई डंपिंग प्वाइंट नहीं है। जैसे ही यह चिह्नित किया जाएगा तो लोगों को वहां कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें